We have a collection of best Happy Birthday Shayari in Hindi with images for WhatsApp, Facebook Instagram, Twitter, Pinterest.
Birthday Shayari in Hindi
We have written Shayari in Hindi (हैप्पी बर्थडे शायरी) on the birthday. Most people celebrate their birthday with their friends and relatives. Everyone wants to celebrate his birthday with great pomp. And it is also important because the birthday comes only once a year. On this day people wish you Happy Birthday To You by saying these Hindi Shayari, quotes, status, wishes, SMS to your girlfriend, boyfriend, husband, wife, friend, brother, sister. You can share birthday Shayari in Hindi on Facebook, Whatsapp, or any other social sites. You will definitely like our Shayari.
Birthday Shayari in Hindi

तुम्हारे जन्मदिन के दिन ये दुआ है हमारी
जितने हैं चाँद तारे उतनी हो उम्र तुम्हारी।
नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे,
सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें,
दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें,
जन्मदिन बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक!!
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
Birthday Shayari Images Hindi

आज दिन बड़ा सुहाना है,
आज कोई सबसे न्यारा है,
मेरा भाई सबसे प्यारा है,
जन्मदिन मुबारक हो।