Latest WhatsApp Status Hindi | व्हाट्सअप स्टेटस हिन्दी में

3
8057

We have come up with a unique collection of the latest Awesome WhatsApp Status Hindi. You can send this status to your friends or family.

Hindi WhatsApp Status | हिन्दी में व्हाट्सअप स्टेटस

क्या आप Whatsapp के लिए कुछ Status की तलाश कर रहे हैं? यदि हाँ, तो इस पोस्ट में हमने सबसे लोकप्रिय Whatsapp Status संकलित किया है जो ज्यादातर लोगों द्वारा व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टम्बलर जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपयोग किया जाता है।

Whatsapp Status शब्द में सबसे अच्छी मोबाइल मैसेजिंग सेवा है हर दिन करोड़ों लोग व्हाट्सएप का उपयोग कर रहे हैं। अधिकांश लोग हर दिन Hindi Whatsapp Status फीचर का उपयोग कर रहे हैं ताकि यह दिखाया जा सके कि उनके जीवन में क्या चल रहा है। लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में स्टेटस के रूप में Whatsapp पर पोस्ट करते है। Whatsapp में अन्य ऐप की तुलना में अधिक सुरक्षित सुविधा है। व्हाट्सएप समय के नियमित अंतराल में अपनी सुविधाओं को अपडेट करता है। Whatsapp Status Hindi का उपयोग कर उपयोगकर्ता अपने फोटो, टेक्स्ट वीडियो, जीआईएफ, एमोजिस को साझा कर सकता है।

हम आपके लिए Love Status, Funny Status, Cool Status, Attitude Status, Sad Status, Romantic Status शामिल करते हैं। मुझे यकीन है कि आप और आपके मित्र, परिवार इस व्हाट्सएप स्टेटस को पसंद करेंगे।

हर दिन उपयोगकर्ता को नए हिन्दी व्हाट्सएप स्टेटस की आवश्यकता है। तो हम यहाँ व्हाट्सएप स्टेटस Whatsapp Status का एक नवीनतम संग्रह प्रदान करेंगे। हमारे पास व्हाट्सएप और फेसबुक के लिए विशाल संग्रह है।

युवाओं में फोटो और Text अपलोड करने के लिए स्टेटस का बहुत बड़ा क्रेज है। ज्यादातर यूजर को रोजाना Latest Status की जरूरत होती है,आप हमारे व्हाट्सएप स्टेटस (Whatsapp Status Hindi) को भी कॉपी कर सकते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हैं या अपनी आज की व्हाट्सएप स्थिति के रूप में सेट कर सकते हैं।

Best WhatsApp Status Hindi

Best WhatsApp Status Hindi
Best WhatsApp Status Hindi

तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है! खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल है।

रिश्तो का होना इतना जरूरी नहीं होता
जितना रिश्तों के होते हुवे एहसास का मर जाना होता है।

नाम एक दिन मे नहीं बनता लेकीन एक दिन जरूर बन जाता है।

अगर मैं औकात देखर दोस्ती करता तो तुम मेरे आस पास भी नहीं होते।

Cool WhatsApp Status Hindi

Cool WhatsApp Status Hindi
Cool WhatsApp Status Hindi

हमारा शौंक तो तलवार रखने का है ,
बन्दूक के लिए तो बच्चे भी ज़िद करते है

सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो
जाती, तो माली सारे शहर का मेहबूब होता।

जली को आग और बुझी को राख कहते हैं और जिसका स्टेटस तुम पढ़ रहे हो उसे Attitude का बाप कहते हैं।

Desi Status For Whatsapp

Desi Status For Whatsapp
Desi Status For Whatsapp

Download Hindi WhatsApp Status

Download Hindi WhatsApp Status
Download Hindi WhatsApp Status

राज तो हमारा हर जगह पे है। पसंद करने वालों के
“दिल” में और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में।

शांत बैठा हूँ तो ये मत समझना की आग नहीं मेरे अन्दर
डरता हूँ कही समन्दर कम न पड जाए आग बुझाने के लिए।

रिश्ते मोती की तरह होते हैं, अगर कोई मोती टूट कर गिर भी जाएं तो उसे झुककर उठा लेना चाहिए।

मुझे बुरे दौर में छोड़ कर जाने वालों,
मेरे अच्छे वक़्त में किस मुँह से लौट कर आओगे।

मुझे काफिर कहने वालों तुम्हारा भला होगा
अगर मेरा भी वही खुदा निकला तो तुम्हारा क्या होगा।

चल दिए वो हमको भुलाकर, भारी
महफ़िल में हमको रुलाकर।

Hindi Attitude WhatsApp Status

Hindi Attitude WhatsApp Status
Hindi Attitude WhatsApp Status

गिनती में ज़रा कमज़ोर हू मैं,
ज़ख़्म बेहिसाब ना दिया करो दोगुना करके वापिस दूँगा।

एक तो सुकुन और एक तुम,
कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नही।

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है, जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।

Hindi WhatsApp Status Images

Hindi WhatsApp Status Images
Hindi WhatsApp Status Images

दुनियां का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है जहाँ एक हल्की सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफी से जिंदगी दुबारा पहले जैसी हो जाती है।

इतने भी नज़र से ना, गिर जाओ की
तुम सामने खड़े हो और मुझे दिखाई ना दो।

बादशाह बनो शेर जैसे वरना डराना तो कुत्ते भी जानते हैं।

Latest Whatsapp Status Hindi

Latest Whatsapp Status Hindi
Latest Whatsapp Status Hindi

तू जरा मेरा हाथ थाम कर तो देख
लोग जल जाएंगे महफील में चिराग की तरह।

लोगों को भरपूर सम्मान दीजिए, इसलिए नहीं कि ये उनका अधिकार है बल्कि इसलिए की आपमें संस्कार है।

बहुत कमियां निकालते हैं हम दूसरों के अंदर, आईये जरा एक मुलाकात आईने से भी कर लें।

Sad Whatsapp Status Hindi Photos

Sad Whatsapp Status Hindi Photos
Sad Whatsapp Status Hindi Photos

कुछ चीज़े पैसो से नही मिला करती हैं,
और हम उन्ही चीज़ों का शौक रखतें हैं।

अगर प्यार से कोई फूंक मारे तो बुझ जायेंगे,
नफरत से तो बड़े बड़े तूफ़ान बुझ गये मुझे बुझाने में।

किसी के हौसले पर कभी मत हसो
हो सकता हो ये इस की आखिरी उम्मीद हो।

WhatsApp Status Hindi Images

WhatsApp Status Hindi Images
WhatsApp Status Hindi Images

दूर जा रहे हो तो शौक से जाना, बस इतना याद रखना पीछे मुड़ कर देखने की आदत इधर भी नहीं है।

कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते,
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही।

मुझे बुरे दौर में छोड़ कर जाने वालों,
मेरे अच्छे वक़्त में किस मुँह से लौट कर आओगे।

Whatsapp Status Line in Hindi

Whatsapp Status Line in Hindi
Whatsapp Status Line in Hindi

आज की पोस्ट में हम आपके लिए अच्छे हिन्दी व्हाट्सएप स्टेटस (Hindi Whatsapp Status) लाये है हमको आशा है की ये हिन्दी स्टेटस जरूर पसंद आयेगे आप इनको अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ भी शेयर कर सकते है आप हमारी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे बाकि भी हमारे हिन्दी व्हाट्सएप स्टेटस का लुफ्त उठा सके।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here