Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिन्दी में

0
3090

We have come up with a unique collection of latest best love Shayari in Hindi. You can send these Shayari to your friends or love ones.

Hindi Love Shayari | लव शायरी

आपको अगर shayari पढ़ना पसंद है तो आप सही जगह पर हैं। यहाँ हम आपके साथ अद्वितीय shayari संग्रह साझा करने जा रहे है जिसके द्वारा आप अपने प्रियजनों के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।

आजकल अधिकांश लोग अपने प्रेमियों को प्रभावित करने के लिए शायरी का उपयोग करते हैं। शायरी इंटरनेट पर सबसे ज्यादा चलन में है, Couples सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर शायरी का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप अपने चाहने वाले को impress करना चाहते हैं तो आपको Love Shayari Hindi के लिए जाना चाहिए, हम आपको दे रहे हैं सबसे Famous Shayari पूरा समय। ये Love Shayari आपके लिए एक बूम होगी और आपको ये जरूर पसंद आएगी।

हमने आपको प्यार शायरी के लिए सभी समय का सबसे अच्छा परिणाम प्रदान करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। ये Love Shayari अनोखी है और हमारे सर्वश्रेष्ठ लेखकों द्वारा लिखी गई है और वे आपके लिए हिंदी शायरी के सर्वश्रेष्ठ परिणाम पेश करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे रहे हैं। ये सभी लव शायरी दिल से लिखी गई हैं आप इन लव शायरी को हिंदी में नीचे से कॉपी करके शेयर कर सकते हैं।

Also See: Latest Hindi Shayari with Images

Beautiful Hindi Love Shayari

Beautiful Hindi Love Shayari
Beautiful Hindi Love Shayari

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो।

मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है,
और हमेशा होती रहेगी।

Best Love Shayari in Hindi

Best Love Shayari in Hindi
Best Love Shayari in Hindi

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है

एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह।

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।

Hindi Love Shayari

Hindi Love Shayari
Hindi Love Shayari

तुम्हारी बात लम्बी है दलीलें है बहाने हैं
हमारी बात इतनी है हमारी जिंदगी हो तुम

दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।

I Love You Shayari Hindi

I Love You Shayari
I Love You Shayari

तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।

लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।

Love Hindi Shayari Photo

Love Hindi Shayari Photo
Love Hindi Shayari Photo

ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ।

तुम्हारी याद मेरे साथ साथ चलती रहे
तेरे ख्याल के रंगों के दायरों में रहे

जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।

Love Shayari Hindi Images

Love Shayari Hindi Images
Love Shayari Hindi Images

शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत, तुम चले आओ…
थोड़ा हम बदल जाते हैं, थोड़ा तुम बदल जाओ।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।

राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है।

Love दिल की भावनाओं को व्यक्त करने और व्यक्त करने की जरूरत है। प्रेम कविता प्रेम की भावनाओं को व्यक्त करने का एक प्रभावी तरीका है। हमारे पास Whatsapp और Facebook Status के लिए Love Shayrai in Hindi का एक विशाल संग्रह है। इन शायरी को प्यार के बारे में हिंदी में पढ़ें।

Love Shayari in Hindi for Boyfriend

Love Shayari in Hindi for Boyfriend
Love Shayari in Hindi for Boyfriend

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।

ज़िंदगी में आपकी एहमियत
हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह ..
हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।

Love Shayari in Hindi for Girlfriend

Love Shayari in Hindi for Girlfriend
Love Shayari in Hindi for Girlfriend

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।।

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।

सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना
जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना ।

Romantic Shayari in Hindi

Romantic Shayari in Hindi
Romantic Shayari in Hindi

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!

संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना।

जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।

Shayari on Love

Shayari on Love
Shayari on Love

भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है,
क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।

दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती।
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती।

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे।

Love Shayari Hindi सभी समय का सबसे अच्छा परिणाम है। आप हमारे शायरी संग्रह को अपने प्रेमी / प्रेमिका के साथ भी भेज सकते हैं। आप अपनी Dil की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए उपरोक्त किसी भी Shayari का चयन कर सकते हैं। आपको यहाँ पर सभी शायरी पसंद आएगी जो आप चाहते है। अगर आपको हमारी वेबसाइट अच्छी लगे तो कृपया शेयर करें। धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here