Best Hindi Shayari 2022 (हिंदी शायरी) Latest Shayari in Hindi

0
11233

We have a collection of best Latest Hindi Shayari of all time with images for WhatsApp, Facebook Instagram, Twitter, Pinterest.

Hindi Shayari

हिंदी शायरी की एक समृद्ध परंपरा है और इसके कई रूप हैं। आज, यह भारत की संस्कृतियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमारी जानकारी के अनुसार Shayari के पांच मुख्य शायर हैं जो की अल्लामा इकबाल, मीर तकी मीर, मीर अनीस, मिर्जा गालिब, और जोश मलीहाबादी हैं।

Hindi Shayari आपके प्यार के साथ अपनी भावना को व्यक्त करने का एक अच्छा तरीका है हमने इस पेज पर शायरी हिंदी में पोस्ट की है आपको यह जरूर पसंद आएगी। और हम हर समय के लिए हर स्थानिक क्षण के लिए हैं। आप इन हिंदी शायरी को Whatsapp Status पर या Facebook आदि पर शेयर कर सकते हैं।

दोस्तो यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे Hindi Shayari में बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों और जानने वाले लोगो को अपनी तऱफ आकर्षित करने में क़ामयाब होंगे। ये शायरी आपके व्यक्तित्व से मिलते जुलते हैं अतः

अंत में हम आपको यही कहेंगे कि Hindi Shayari जरूर पढनी चाहिए, क्योंकि इनको पढ़ने से कई बार आपको किसी एक परिस्थिति को देखने का एक दूसरा नजरिया मिल जाता है। पढ़ते वक्त हमें कई बार ऐसे विचार मिल जाते हैं, जो हमारी सोच को बदल देते हैं। इस को Whatsapp, Facebook और अपने Friends के साथ Hindi Shayari Share करना ना भूलिएगा । यहाँ आप हमारी Love Shayari और Attitude Shayari भी देख सकते है

Latest Hindi Shayari

Latest Hindi Shayari
Latest Hindi Shayari

फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो,
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ,
आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो।

कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूँ,

जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

लेटेस्ट हिंदी शायरी

खुदा से क्या मांगू तेरा वास्ते, सदा खुशियां हो तेरे रास्ते..
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह, खुशबू फूलों का साथ, निभाती है जिस तरह।

देखिए ना तेज़ कितनी उम्र की रफ़्तार है,
ज़िंदगी में चैन कम और फ़र्ज़ की भर-मार है!

वक्त भी ये कैसी पहेली दे गया उलझने को
जिंदगी और समझने को उम्र दे गया।

मिल जाता है दो पल का सुकूंन चंद यारों की बंदगी में
वरना परेशां कौन नहीं अपनी-अपनी ज़िंदगी में।

सांसे खर्च हो रही है बीती उम्र का हिसाब नहीं,
फिर भी जीए जा रहें हैं तुझे, जिंदगी तेरा जवाब नहीं।

सिर्फ ये सोचकर हमने अपनी आस्तीन नहीं झटकी..
ना जाने कितने सांप और सपोले बेघर हो जाएंगे..!

ये इनायते गजब की, ये बला की मेहरबानी…
मेरी खैरियत भी पूछी किसी और की ज़बानी ..!!

बहुत सीमेंट है साहब आजकल की हवाओं में..
दिल कब पत्थर बन जाता है पता ही नहीं चलता..!!

इससे भी दर्दनाक मंजर क्या होगा वहां..
खंजरों की जगह जुबाने बिक रही हो जहां..!!

खामोशी भी अब रास आ गई है..
ज़िन्दगी इसी बहाने पास आ गई है..!!

सजा बन जाती है गुज़रे वक़्त की निशानियां.
ना जाने मतलब के लिए क्यों मेहरबान होते है लोग..!!

Best Hindi Shayari Images

Best Hindi Shayari Images
Best Hindi Shayari Images

घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।

Also check:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here