Best {50+FB Status} Facebook Status in Hindi

0
2074

फेसबुक एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सदस्य ऑनलाइन दोस्तों के साथ संदेश और स्टेटस अपडेट साझा करते हैं। आप किसी को भी Facebook Status भेज कर सकते है। हर किसी को अपनी FB के लिए Status चाहिए होते है यहाँ हमने बहुत ही बेहतरीन स्टेटस ऐड किये है जिसमे आपको Love Status, Attitude Status और One Line Status मिलेगे। इन स्टेटस को आप अपने चाहने वाले को भेज सकते है जिससे आप में प्यार बना रहेगा । आप हमारे Facebook Status को अपनी DP के साथ अपलोड करे. अगर आपको हमारी कलेक्शन अच्छी लगे तो इस पेज को जरूर शेयर करना ।

Facebook Status in Hindi

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया था
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला, जितना जल्द तुम बदल गये !!

सिगरेट वाले से उधार और खुबसूरत लड़कियों से प्यार ,
जितना भी रोको हो ही जाता है..!!

सोच रहा हूँ दिल पर भी Gorilla ग्लास, लगवा लू,
टूटेगा तो ग्लास टूटेगा दिल नहीं…

मोहब्बत का भी एक अलग ही दस्तूर होता है,
ये पल भर में हो जाती है, ज़िन्दगी भर के लिए!

हम खराब लोगों में एक खूबी हैं,
हम मुसीबत में काम आते हैं…!!

जीत की आदत अच्छी_होती है मगर,
कुछ रिश्तों में हार जाना ही बेहतरहोता है !

वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के,
समझ नहीं आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ..

Status for FB

दिन रात रहता हूँ बस एक ही आस में,
कि कोई पापा Ki परी उड़ते हुए आ गिरेगी मेरे InBox में…

बिना “किताब” के जो पढ़ाई सीखी जा सकती हैं..
उसे ही ज़िंदगी कहते हैं..

बचपन से सिखाया गया था अजनबी से बात नहीं करनी चाहिए
ओर मैं पागल उसे दिल भी दे बैठा !!

शेर के पाँव में अगर काँटा_चुभ जाए,
तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज_करेंगे ।।

अगर बेवफाओं के सर पर सींग होते…
तो मेरी वाली आज बारासिंगा होती…!!

मैं दिनभर ना जाने कितनों चेहरों से रूबरू होता हूँ
पर पता नहीं रात को ख्याल सिर्फ तुम्हारा ही क्यों आता है

जब अपने ही परिंदे किसी और के दाने के आदी हो जाएं..!
तो उन्हें आज़ाद कर देना चाहिए..!

कमाल तेरे नखरे, कमाल का तेरा स्टाइल है,
बात करने की तमीज नहीं, और हाथ में मोबाइलहै।

कोई नहीं याद करता वफ़ा करने _वालो को,
मेरी मानो बेवफ़ा हो जाओ जमाना याद रखेगा !!

हम Single लोग हैं साहब,
हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं..

छीन कर हाथों से सिगरेट वो कुछ इस अंदाज़ से बोली,
कमी क्या है इन होठों में जो तुम सिगरेट पीते हो…!!

जिसने बुरा वक्त देखा है..
वो कभी किसी के साथ …
बुरा नही करता..

किस जगह रख दूँ मैं तेरी याद के चराग़ को
कि रोशन भी रहूँ और हथेली भी ना जले।..

बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए,
दुनिया तो भगवान से भी दुखी है…!!

वोह मज़ा नहीं दुनिया के किसी कोने में,
जो मज़ा है सुबह उठ के फिर सोने मे !!

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता

लड़कियों की बात छोडो, मुझे तो टीचर भी कहती थी,
वहाँ से उठो और मेरे सामने आकर बैठो…!!

तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।

बिना “किताब” के जो पढ़ाई सीखी जा सकती हैं..
उसे ही ज़िंदगी कहते हैं..

तू मेरे गुनाहों का हिसाब मत लगाना,
किताब तुम्हारी भी ज्यादा साफ नही है,,,

भगवान मुझे भी कोई Grilfrend‍ मिलेगी क्या,
या धरती पर सिर्फ स्टेटस लिखने के लिए ही भेजा है…!!

Best Hindi Status

Waqt आने दो, जवाब भी देंगे और हिसाब भी लेंगे!!

सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ…
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ

जो लड़के बड़े Attitude वाली फोटो डालते हैं…
वो ही सबसे पहले पूछते है की,
अंकल आपका कुत्ता काटता तो नहीं…!!

किरदार देखना है, तो सूरत न देखिए,
मिलता नहीं ज़मीं का पता आसमान से।

हम खराब लोगों में एक खूबी हैं,
हम मुसीबत में काम आते हैं…!!

इस छोटे से दिल में किस – किस को जगह दूँ मैं,
गम रहे दर्द रहे फरियाद रहे या तेरी याद रहे !!

अजीब सी कश्मकश से गुज़र रहा हूँ,
जिसे पाया ही नहीं उसे खोने से डर रहा हूँ…!!

Facebook Status

सब बोलते है यार बता Bro कैसी❓है Vo​
​तो यारों सुनो दिखने मैं भोली है​, ​लेकिन बंदूक​ ​कि गोली है.!!

ठोकरें खाता हूँ, पर शान से चलता हूँ,
मै खुले आसमान के निचे, सीना तान के चलता हूँ…!!

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलों पर राज होता है,
वरना, यूं तो गली के मुर्गों के सिरो पे भी ताज होता है…!

गोलियों से उसे डर लगता है, जिसने कभी देखी ना हो,
हम तो बादशाह है, राह चलते बारूद बन जाते है..!!

आजकल साला प्यार भी उसी से होता है,
जो पहले ही किसी और से सेट होती है !!

ये Status भी जरूर पढ़े –

You can appreciate our work by sharing this FB Status with your friends and family using Facebook, Twitter, Instagram, Pinterest and obviously WhatsApp.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here