Bhai Shayari – Brother Shayari in Hindi | भाई पर शायरी

0
5227

We have a collection of best brother shayari in Hindi for WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram, and Pinterest.

Brother Shayari

Brother Shayari in Hindi
Brother Shayari in Hindi

भाई मेरी हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
वो अपना मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

छाया बनके रहता है वो हर क्षण
एक क्षण को भी दूर ना रहता
वो दोस्त सिर्फ दोस्त नही
बल्कि एक सच्चा भाई ही होता है
छोटे भाई के लिए शायरी

खुशनसीब है वो बहन जिसके भाग मे भाई का प्यार व साथ होता हैं
चाहे कुछ भी हो परिस्थतियाँ ये रिश्ता हमेशा साथ होता है
छोटे भाई की शायरी

ब्रदर शायरी हिंदी में

प्रेम मे कुछ ऐसा कर जाएगे।
रिश्तों की सारी हदे पार कर जाएगे।
वादा है आपसे भाई
दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएगे।।।
छोटे भाई पर शायरी

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्तें,
और रिश्तों से बनता हैं कोई ख़ास…

भाई के लिए दुआ शायरी

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई बड़े अनमोल होते हैं…

पास नहीं तो क्या हुआ,
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं।

Brother to Brother Shayari

भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.

भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो.

Brother Shayari in Hindi

वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं.

जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।

Big Brother Status in Hindi

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं.

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं.

हमारे बिग ब्रदर
पहले दोस्त एवं
दूसरे पिता..

Shayari for Big Brother

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं.

मेरी भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करूँ तेरी पूजा.!!!

कभी-कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता..!!!

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.

Please Share if you Like it. Having any special Message / Quote / Status / Shayari to be included in our list? Just drop a comment below.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here