Happy Birthday Status: जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए शब्द कोई भी हो सकते हैं, शैली कोई भी हो सकती है लेकिन भावनाओं को प्यार स्नेह विनम्रता देखभाल और सम्मान होना चाहिए। इन भावनाओं के बिना कोई भी जन्मदिन की शुभकामनाएं सबसे अच्छे शब्दों के साथ नहीं होती हैं किसी का भी बर्थडे वाला दिन उनके लिये बहुत ही खास होता है। अगर उस दिन उन्हें आप शुभकामनाएं देते हो तो उसे अच्छा लगता है अगर आपको नहीं पता कि आप जन्मदिन के status कहाँ पा सकते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं। यहाँ हम आपके लिए कुछ जन्मदिन की शुभकामनाएं लेकर आये है सबको अपने दोस्तों को उनके birthday पर शुभकामनाये देने के लिए status चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट पर best birthday status का चयन करते हैं और अपने मित्रों को उनके जन्मदिन पर wishes शेयर कर सकते है। धन्यवाद !
Happy Birthday Status
खुदा से हम दुआ करते हैं,
आप अपनी मंजिल को पाएं,
अगर #आपकी राहों में अँधेरा आये तो
खुदा रोशनी के लिए हमें जलाए।
जन्मदिन की बधाई
लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा, कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा,
अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूँ,
वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!
कैसे करूं शुक्रिया उसका इस दिन के लिए, जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए!
Happy Birthday
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।
Happy Birthday !!
आपको जन्मदिन की ढेर सारे शुभकामनाएं,
भगवान आपको जीवन की सारी खुशियां दे।
Birthday Wishes in Hindi
ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो.
शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा.
तुम जियो हजारो साल, साल के दिन हो पचास हज़ार…
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा…
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें
भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको,
Chand सितारों से सजाए आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
भगवान Zindagi में इतना हसाए आपको।
जन्मदिन की बधाई
दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान
इतनी खुशिया मिले आपको.
“Happy Birthday”
Happy Birthday Wishes SMS
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
Happy Birthday Beautiful
र राह आसन हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो….!!
अपने जन्मदिन पर इस तरह से जश्न मनाएं
कि आप इसे अनंत काल तक याद कर सकें।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे……..
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे …….
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें…
बार बार यह दिन आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
येही है मेरी आरज़ू..
जन्मदिन की खूब शुभकामनाये
Birthday Massage Hindi
दिल से निकली दुआ है हमारी,
Zindagi में मिले आपको खुशियां सारि,
गम न दे खुदा कभी आपको,
चाहे थड़ी Khushiya कम हो जाये हमारी।
जन्मदिन की बधाई
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा HAPPY BIRTHDAY
तुम्हारे जन्मदिन पर ये प्रार्थना हैं हमारी,
जितने दिन रहेगा सूरज, उतनी उम्र हो तुम्हारी। जन्मदिन मुबारक!!
यही दुआ करता हूँ खुदा से, आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां, चाहे उनमे शामिल हम न हो।
Happy Birthday !!
गुल को गुलशन मुबारक, शायर को शायरी मुबारक,
चाँद को चांदनी मुबारक, आशिक़ को उसकी मेहबूबा मुबारक,
हमारी तरफ से आप को जन्मदिन मुबारक।
Bday Status
स दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,
उसने भी बहाए होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा,
जन्मदिन मुबारक हो…..
आशाओं के दीप जले, आशीर्वाद-उपहार मिले,
जन्मदिवस की वर्षगाँठ हैं आपकी, शुभकामनाओ से प्यार मिले।
Happy Birthday !!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे.. हैप्पी बर्थडे
ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे.
सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया….
जन्मदिन की शुभकामनाएं
बुलंद रहे सदा आपके सितारे, टलती रहें आपकी सारी बलाएं।
इसी दुआ के साथ आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
अगर याद तुमको न रहे अपना जन्मदिन,
चेक करते रहना अपने मोबाइल का इनबॉक्स हर दिन,
मैं कभी ना भूलूँगा अपने यार का जन्मदिन,
चाहे वो हो मेरा आखरी दिन…हैप्पी बर्थडे तो यू माय डिअर फ्रेंड!!
आपका जन्म दिन हैं ख़ास
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के पास और
आज पूरी हो आपकी हर आस
HAPPY BIRTHDAY
हँसते रहे आप करोड़ों के बिच, खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच, जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच।
जन्मदिन मुबारक!!
Happy Birthday SMS
हम तो आपके दिल में रहते हैं,
इसलिए हर दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश ना करदे,
इसलिए एडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते हैं।
जन्मदिन मुबारक!!
फूलो सा महकता रहे
हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
दिन पर दिन तेरी खुशियां हो डबल,
हो जाएं डिलीट ज़िन्दगी से तुम्हारे सरे ट्रबल,
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और फिट,
हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर हिट।
Happy Birthday !!
जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो..
हर दिन युही खुस रहो…
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो…
हर साल जन्मदिन मानते रहो…
न्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!
FB Birthday Status
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
सूरज की किरणे तेज दे आपको, खिलते हुए फूल खुशबू दे
आपको, हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको।
Happy Birthday !!
न्मदिन मुबारक हो भाई,
तुम जियो करोडो साल,
साल में माल कमाओ बेमिसाल।
जन्मदिन मुबारक !!
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे…
ये भी जरूर पढ़े –
इसी तरह के स्टेटस और शुभकामनाएं इस वेबसाइट पर देख सकते है, आपको यह कितनी पसंद आयी, कमेंट कर जरूर बताएं और पढ़ने वाले दूसरे दोस्तों को जन्मदिन की बधाई जरूर दें।